विधायक बैरवा ने अमृत जल योजना के तहत आरओ एवं इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतिया के गांव भांवर में मंगलवार को मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने अमृत जल योजना के तहत आरओ प्लांट का व विधायक कोटे से 11लाख रुपये की लागत से एक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया।इस से पूर्व ग्राम पंचायत लोगों ने सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव के नेतृव में विधायक का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
इधर अनुसूचित वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने ग्राम दांतिया के घाटा में 32.50 लाख रुपये की लागत से दो सबमर्सिबल बोर पाईपलाईन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कवि चेतराम दांतिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक निजी सचिव वीरु बैरवा, विकास अधिकारी सुनील मीणा, पीएचईडी एईएन उमेश कुमार मीणा, सौखरी सरपंच देवी सिंह, युवा नेता प्रहलाद जाटव, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि विशंभर चौधरी, एलडीसी सीमा कुमारी, राजू ठेकेदार, संतोष करब आदि लोग मौजूद रहे।