डॉक्टरों और दवाइयों की कमी से जूझ रहा अस्पताल: मरीजों को हो रही परेशानी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ओर स्वास्थ्य बीमा योजना फ्री दवा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी के लाख बड़े-बड़े दावे करते है। वहीं दूसरी ओर उपखंड मुख्यालय लक्ष्मणगढ़ के रेफरल चिकित्सालय में नागरिक को सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। यहां मरीजों के लिए पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है। जहां अस्पताल में आंख नाक गला कान स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। तो वहीं दवाइयों का भी टोटा बना हुआ है। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में चल रही बीमारी आई फ्लू की दवा पिछले 4 दिनों से चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है। अधिकांश डॉक्टरों की लिखी दवाइयां अस्पताल में नहीं मिलती
अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती है। उनमें से अधिकतर दवाइयां अस्पताल के स्टोर में नहीं मिलती है। जिसके चलते उन्हें बाहर से दवाई लानी पड़ रही है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र हल करने व अस्पताल दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है। ताकि उन्हें कोई परेशानी ना आए। जानकारी के अनुसार अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए खांसी, शुगर और बीपी की दवाई और रेबीज के इंजेक्शन सहित अनेक दवाईयो की कमी बनी हुई है। जिसके चलते मरीजों को अस्पताल के बाहर से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती है।