गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नसवारी गुरुद्वारे से निकले नगर कीर्तन का अलावडा में हुआ भव्य स्वागत
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में गोविंदगढ़ पंचायत समिति के नसवारी गांव के गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में शामिल संगत की अनेकों महिलाएं नगर कीर्तन के आगे आगे झाड़ू लगाते हुए चल रही थी पीछे पीछे पंज प्यारे की अगुवाई और उसके बाद गुरुग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी ज्ञानी लोग गुरुग्रंथ साहिब को चवंर झुला रहे थे नगर कीर्तन करीब एक किलोमीटर लम्बा चल रहा था जिसमें ट्रेक्टर,कारें,मोटर साईकिलों पर सवार और पैदल गुरमुख प्रेमी वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फत्हे के जयघोष और शब्द कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
ललावडी गुरुद्वारे के ज्ञानी पूर्ण सिंह पुत्र खंडा सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन नसवारी से मालपुर बरवाड़ा अलावड़ा मिलकपुर कोठी बास मूंडपुरी,ईटका होते हुए वापिस नसवारी गुरुद्वारे पर समाप्त होगा। नगर कीर्तन के मार्ग में आने वाले सभी गांव में सिक्ख संगत द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस दौरान नगर कीर्तन में शामिल गतका, तलवार बाज़ी, सीने पर बर्फ की सिल्ली को भारी हथोडे से तोडने जैसी कला के प्रदर्शन किए। नगर कीर्तन में ज्ञानी निहालसिंह, गुरबख्श सिंह, गुरचरण सिंह, पूर्ण सिंह, हरजीत सिंह बिट्टू,कुलदीप सिंह,बलविंद्र सिंह, चरणजीत सिंह सहित अनेकों खालसा पंथ के लोग शामिल रहे। नगर कीर्तन के दौरान कलाकारों ने गतका प्रदर्शन कर दिखाई कलाकारी।