विधायक हुडला ने की फाइबर टू होम सुविधा गढ़ हिम्मतसिंह से शुरू
हर ग्राम पंचायत में 5 स्थानों पर निशुल्क इन्टरनेट उपलब्ध होगा , वार्षिकोत्सव में बालक बालिकाओ के किये पुरस्कार वितरित
महवा (दौसा, राजस्थान) विधायक ओमप्रकाश हुडला ने मंगलवार को ग्राम पंचायत गढ़ हिम्मतसिंह मैं फाइबर टू होम सुविधा का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होंने बनावड, कोट, हल्दैना, रीन्दली, मंडावर , जटवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने गढ़हिम्मतसिंह वार्षिकोत्सव में सम्बोधित करते हुए कहा की आज सूचना तकनीक का जमाना हैं और इस समय में हमने अपने बच्चो को इस तकनीक के ज़माने से अछूता नहीं रख सकते इसलिए हमने हर ग्राम पंचायत में 5 स्थानों पर निशुल्क वाई फाई लगवाया हैं। जिसमे से एक स्थान हमने स्कूल को चुना हैं जिससे हमारे बच्चो को नई नई तकनीक की जानकारी मिले इसके बाद विधायक हुडला ने बनावड ग्राम में एएनएम सब सेण्टर का उद्घाटन किया
उन्होंने गढ़हिम्मतसिंह में जल्द ही विज्ञान संकाय के साथ कृषि संकाय खुलवाए जाने की भी घोषणा भी की। साथ ही विधायक कोटे से विधार्थीयो को पढ़ने के लिए 1कमरे कि घोषणा की तथा बनावड घाटी का कार्य जल्द शुरू करने की भी घोषणा की।सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुभारम्भ किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इससे पूर्व प्रिंसिपल द्वारा विधालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया और विधालय की बलिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक हुडला द्वारा पिछले वर्ष के होनहार विधार्थियों को पुरस्कार दिए गये। इस दौरान उन्होंने सर्व जातीय विवाह सम्मेलन के निमंत्रण पत्र भी वितरित किये। इसके बाद विधायक हुडला ने जटवाड़ा स्कूल मे विधायक कोष से दिए गए कमरे का भूमि पूजन किया । इस दौरान संयुक्त निदेशक आर एस बैरवा, ब्लॉक प्रोग्रामर भारत शर्मा बीएसएनएल एसडीओटी हरिप्रसाद मीना ब्लॉक सीएमएचओ डॉ शिवचरण गुर्जर, सीबीईओ शिवदयाल मीणा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।।