विधायक खैरिया ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजस्थान किसान आयोग उपाध्यक्ष व विधायक दीपचन्द खैरिया ने विभिन्न विकास कार्यो का शनिवार को शिलान्यास किया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शनिवार को राजस्थान किसान आयोग उपाध्यक्ष विधायक दीपचंद खेरिया ने गाँव गंज में सड़क निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भवन से जेल अलवर रोड़ तक सड़क व बासकृपाल नगर श्याम मन्दिर गेट से हनुमान मंदिर गेट तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया साथ ही वहाँ पर कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई भी की। शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का राजस्थान सरकार का बजट सराहनीय बजट है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन से जुड़े हर कार्य को करने की क्षमता रखते हैं । विकास कार्य कराने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक कोष से पूरी विधानसभा क्षेत्र में 23.50 लाख रुपए की सड़क का प्रस्ताव भेजा है जल्द ही स्वीकृत होकर आएगी, व गांव-गांव, ढाणी ढाणी का सड़कों का जाल बिछेगा। जिससे आमजन को आने-जाने के लिए सुविधा होगी। इस मौके पर प्रधान बीपी सुमन, पार्षद उमेश यादव, समाजसेवी दौलत भारती, मनोनीत पार्षद धीरुभाई ठेकेदार, राजेंद्र सिंघल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हितेश कुमार गुप्ता, सड़क ठेकेदार करण सिंह चौधरी, सरपंच संजीव कुमार, किसान नेता शेर सिंह चौधरी,सरपंच फूल सिंह चौधरी, सरपँच जैकम खान, समाजसेवी जेपी गुर्जर, नवीन अग्रवाल, नितिन यादव, सुनील सांवरिया, बाबूलाल सैनी, नथीराम सैनी, संदीप पाटिल, रामजीत गुर्जर,सूरजभान भडाना एडवोकेट, मोहन लाल सैनी,उमाशंकर शर्मा, मातादीन सैनी, रघुवीर शरण गुप्ता, लाला ठेकेदार, बिजेंद्र सैनी, सोमदत्त बसवाल, पीएल सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।