जिला अस्पताल महुआ के नवीन ओपीडी भवन का विधायक ने किया उद्घाटन: लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य मिले यह मेरा लक्ष्य - हुडला
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) विधायक ओमप्रकाश हुडला ने बुधवार को महुआ जिला अस्पताल में नवीन ओपीडी भवन सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने 31मई तक तीनो गगवाना बालाहेड़ी टूडियाना ग्राम पंचायतो को भेजूं पाड़ा से वापिस महुवा में जोड़ने और मंडावर मैं पंचायत समिति के नोटिफिकेशन करवाये जाने की घोषणा की
विधायक ने कहा कि महवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यह मेरा लक्ष्य हैँ विधायक ओम प्रकाश हुडला ने राजकीय जिला चिकित्सालय महुआ के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण करते हुए कहा कि कि आज मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि मैं राजकीय जिला चिकित्सालय महुआ के नवनिर्मित भवन लोकार्पण कर रहा हूं जहां पर उपलब्ध बेड़ो की संख्या लगभग 250 है महुआ अस्पताल में रेनबो स्कीम की बेडशीट हर मरीज के नीचे बिछाई जाती है और इसकी पट्टिका हमने अस्पताल में भी जगह-जगह लगवा दी उन्होंने कहा कि हमने महुआ के राजकीय जिला अस्पताल में राजस्थान के अग्रणी अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की है जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं सहित मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं और प्राइवेट हॉस्पिटल के जैसे ओपीडी सेंटर का भी निर्माण करवाया है जिसमे हर सेंटर के रूम के सामने वेटिंग चेयर भी लगाई गई हैं। इसमे नवीन AC लगाए गए जिससे पूरा भवन वातानुकूलित भवन बन गया है उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का वातानुकूलित ओपीडी सेंटर अगले 15 से 20 दिनों में मंडावर राजकीय अस्पताल में भी तैयार हो जाएगा जिससे मंडावर क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा और आने वाली 31 मई तक तीनों ग्राम पंचायत वापस महुआ में शामिल करवा दिया जाएगा 31 मई तक ही मंडावर को पंचायत समिति बनाने का नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक में विजयी टीमों क्रिकेट टीम सालिमपुर के लिए 1 लाख रुपए एवं फुटबाल टीम गाजीपुर की भी टीम को 1 लाख रूपये का नगद इनाम दिया इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंद्र गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व मेडिकल स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे!!