विधायक ने सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर की ऋण वसूली अवधि बढ़ाने की मांग
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने राज्य के सहकारी मंत्री उदयलाल आंजना को पत्र प्रेषित कर फसल ऋण संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया है। पत्र में लिखा है कि किसान अपने खेतों में खाद एवं बीज खरीद हेतु ऋण लेते हैं, जिसको निश्चित अवधि में पुनः जमा करवाना पड़ता है। लेकिन इस बार नागौर जिले सहित संपूर्ण राज्य में कोऑपरेटिव सोसायटियों के व्यवस्थापकों की हड़ताल के कारण किसान बिना ब्याज के फसल ऋण नहीं चुका पाए हैं। इसमें किसानों का कोई दोष नहीं है। व्यवस्थापक हड़ताल पर होने के कारण ऋण जमा नहीं हो सके एवं अंतिम तारीख निकलने के पश्चात अब कॉपरेटिव बैंक किसानों से ब्याज और अन्य वसूली करने की तैयारी कर रहे हैं। व्यवस्थापकों की हड़ताल के कारण अब किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। सहकारिता मंत्री से विधायक मुरावतिया ने अनुरोध किया है कि किसान हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 जुलाई 2022 तक अवधि बढ़ाई जाए, जिससे किसान अपना बिना ब्याज का ऋण चुका सकें और आगामी खरीफ फसलों के लिए पुनः ऋण ले सके। विधायक मुरावतिया ने पत्र से यह भी मांग की है कि पिछली खरीफ सीजन के दौरान बेमौसम बारिश से किसानों को फसल खराबे का मुआवजा वितरित किया जाए।