समता सैनिक दल ने मनाया संविधान दिवस
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। समता सैनिक दल जिला शाखा नागौर के तत्वावधान में संविधान दिवस समारोह मकराना स्थित कार्यालय में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस दौरान समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कांसोटिया ने बताया कि भारतीय संविधान यह विश्व का पहला संविधान है। भारतीय संविधान में बहुत सारी खुबिया है जो दूसरे देशों के संविधान में नहीं मिलती, इसलिए यह संविधान दुनिया का सबसे बेस्ट संविधान है। विकास बौद्व ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत का संविधान दुनिया का महानतम सविधान है। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने इस संविधान को रचना की है। जिसके चलते आज सभी को समानता का अधिकार मिला है। कार्यक्रम में शहज़ाद खान, सद्दाम हुसैन, इरफ़ान अली, राकेश जांगिड़, गणेश मेघवाल, पूजा नायक, ललिता, हेमंत मेघवाल, साहिल नायक, बंटी धोबी, टीना नायक, नीतू नायक, कृपा नायक, सोनू गुर्जर, ज्ञानाराम, पूजा गुर्जर, भरत नायक, प्रवीण बरवड, लक्की नायक, कैलाश मेघवाल, उदय नायक, कविता सहित अन्य कार्यकर्ता एवं सैनिक मौजूद थे।