राज्यपाल ने मकराना की ज्योति को गोल्ड मेडल से नवाजा

Feb 15, 2023 - 23:55
Feb 16, 2023 - 13:04
 0
राज्यपाल ने मकराना की ज्योति को गोल्ड मेडल से नवाजा

मकराना (मोहम्मद शहजाद)

मकराना शहर के एपेक्स कॉलेज की छात्रा ज्योति तुंदवाल को महामहिम राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। एपेक्स कॉलेज में एमए ड्राइंग एव पेंटिंग की छात्रा ज्योति तुंदवाल जिसने महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर में यूनिवर्सिटीज लेवल पर आयोजित चित्रण एव आलेखन विषय में कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी का 10वां दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र ने की। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव थे। समारोह में 174 स्वर्ण पदक एवं 5 कुलाधिपति स्वर्ण पदक कुल 179 स्वर्ण पदक तथा 16 जुलाई 2018 से 31 जनवरी 2023 तक 183 विद्या वाचस्पति की उपाधि धारियों को उपाधि प्रदान की।जिसके तहत अजमेर यूनिवर्सिटी प्रांगण में बुधवार कबआयोजित सम्मान समारोह में ज्योति तुंदवाल को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति स्वर्ण पदक गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि राज्यपाल द्वारा बालिका ने दूसरी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। छात्रा ज्योति शुरू से मेधावी रहीं है। ज्योति ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक विजेता बनकर अपने परिवार और समाज सहित शिक्षा के क्षेत्र में मार्बल नगरी मकराना का नाम रोशन किया है। अभी वर्तमान में ज्योति विधि कॉलेज अजमेर से एलएलबी कर रहीं है। ज्योति की इस शानदार सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। ज्योति ने इस शानदार सफलता के लिए अपने माता पिता और गुरुजनों और शुभचिंतकों का आभार जताया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................