विधिक जागरूकता शिविर में संविधान दिवस मनाया
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष ए डी जे मकराना कुमकुम के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर मकराना के चमनपुरा, बस स्टैंड के सामने स्थित एक कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, मुजफ़्फ़र हुसैन व कपिल बिरडा ने आमजन को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने आमजन को बताया कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को पहले राष्ट्रीय कानून दिवस के तौर पर मनाया जाता था। हमारा संविधान 26 नवम्बर 1949 को लिखा जाकर 26 जनवरी 1950 को पारित हुआ है। हर भारतीय नागरिक के लिए 26 नवम्बर का दिन बेहद खास है, और गौरवान्वित महसूस करने वाला है। यही वह दिन है जब वो किताब बनकर तैयार हुई थी, जिसमें हमें आजादी व समानता के साथ जीने का अधिकार दिया हुआ है। यह संविधान ही है हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढ़ाल बनकर हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं, संविधान हम सभी जाति धर्म को समानता का अधिकार देता है। पेनल अधिवक्ता हनीफी ने जानकारी देते हुए बताया कि 09 दिसम्बर 2023 को न्यायालय परिसर मकराना में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत है, जिसमें नये पुराने मामले राजीनामा के जरिए निपटाएं जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, सरपंच दिलीप सिंह, बिरदाराम चौधरी, हाजी गुलाम रसूल सिसोदिया, जिशान अहमद गैसावत, गयूर अहमद खत्री, चांद मोहम्मद गैसावत, लियाकत अली, सोहनलाल धौलिया, अनवर अहमद उर्फ उस्ता, रमेश, पूनमचंद आदि उपस्थित थे।