सर्वकल्याण के लिए किया महारुद्राभिषेक:मंदिर में सर्प के जोड़े को देखने पहुचे सैकड़ों लोग
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के कैलाश पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर में सोमवती अमावस एवं सावन के दूसरे सोमवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेवादार पंकज रोघा ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कैलाश पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर में महंत इन्द्र ठाकरोली के सानिध्य में एवं कैलाश महादेव मंदिर कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी लालचंद रोघा के नेतृत्व में पंडित पंकज शास्त्री द्वारा प्रदेश में खुशहाली एवं खैरथल की समृद्धि की कामना के साथ भगवान शिव का सर्व कल्याण महारुद्राभिषेक किया गया। गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुबह से मंदिर में पहुँचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर महायज्ञ में आहुति दी। मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर की भी विशेष सजावट की गई। इस दौरान कैलाश महादेव मंदिर में पहुचे एक सर्प के जोड़े ने भी महादेव के दर्शन किये।सर्प के जोड़े को देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में भगवान शिव की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश अध्यापक, प्रेम अरोड़ा, अजीत कुमार, राजकुमार ,बलवंत सिंह, रामचंद्र आदि सेवादरियों ने व्यस्थाओं को बनाए रखा।