नाले के पानी में पनप रहे मच्छर,लोग बीमार :जल निकासी नहीं होने से आवागमन भी हो रहा प्रभावित
खैरथल, अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल के समीपवर्ती ग्राम हरसोली में रेलवे फाटक से जटियाना रोड व बीबीरानी मुख्य सड़क पर गन्दे नाले के पानी का निकास न होने के कारण मुख्य रास्ते पर पानी भरा रहता है।इन रास्तों से लोगों का आना- जाना बना रहता है। पानी भरा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।रुके हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिसके कारण मुख्य सड़क के आसपास रहने वाले लोग बीमार हो रहे हैं।
मौहल्ले वासियों ने बताया कि नाली के पानी को गांव की ओर से लाकर रेलवे फाटक के पास छोड़ रखा है। नाले का निकास नहीं है। फाटक के पास मुख्य सड़क पर गड्ढ़ा है। जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी है। पानी मकानों की दीवार में भर रहा है, जिसके कारण दरार आ गई है।जिसके कारण मकान बैठने का डर बना हुआ है। बारिश के दिनों में रोड पर पानी भर जाता है। पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। इस रास्ते पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओं का भी आना जाना बना रहता है। ग्रामीणों ने रास्ते पर सीवर लाइन डलवाने की कई बार मांग की पर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। मौहल्ले वासियों की मांग है कि सीवर लाइन डलवाकर नाले के पानी को जोहड़ में ले जाया जाए, ताकि राहत मिले।