शांति एवं अहिंसा के पुजारी थे महात्मा गांधी- शर्मा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आज गांधी कार्यकर्ताओं की जिला परिषद सभागार में बैठक संपन्न हुई इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की महात्मा गांधी अतीत ही नहीं वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है आने वाली पीढ़ी शायद ही यह विश्वास कर पाएंगे कि एक हाड मास के पुतले ने अहिंसा के बल पर दोसो साल से राज कर रहे अंग्रेजों को बिना खड़क बिना ढाल के गुलामी की दास्तां से भारत देश को मुक्त कराया अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि अलवर जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी दे रहे हैं जिससे सरकारी योजनाओं का आमजन लाभ उठा सकें। इस अवसर पर प्रशासन के सहयोग से सभी गांधी कार्यकर्ता गण गांव -गांव ढाणी- ढाणी जाकर आजादी के महान नायकों के बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराते हुए निरंतर आ रहे हैं।
जिला संयोजक ने कहा कि मार्च महा मैं संपूर्ण जिले का गांधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें अलवर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड से गांधी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका ने कहा कि गांधी शांति एवं अहिंसा के पुजारी थे एवं आजादी बेहद कठिन एवं विषम परिस्थितियों में प्राप्त हुई है हम सभी को जात पात अमीरी गरीबी से ऊपर उठकर देश के विकास में युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने चाहिए। इस अवसर पर जिला सह संयोजक ओमप्रकाश देहलावास, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बलराम यादव, सर्वोदय नेता राजेश कृष्ण सिद्ध, पंकज शर्मा महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, फौजी अमर चंद मीणा, ब्लॉक संयोजक थानागाजी भमला राम मीणा , ब्लॉक संयोजक किशनगढ़ नूर मोहम्मद, ब्लॉक संयोजक कोटकासिम अनिल रोहिल्ला, सह संयोजक इस्माइल खान, नारायण छंगानी, नगेंद्र सिंह, सुगन चंद शर्मा, गफूर खान, रेखा चौधरी, संजय शुक्ला, नीलम शर्मा, रेनी ब्लॉक संयोजक उमेश गर्ग, गोलू पंडित,मनीषा कुमारी, मनोज आहूजा, पंकज गौतम, किशोर सैनी,शशि कला पार्षद, प्रकाश चंद गुप्ता,दीपक शुक्ला, गुरुदयाल सैनी, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल, उमरैण ब्लॉक संयोजक शोभा साहू, दीपक सोनी, सरला चौहान, जाबिद खान,संदीप शर्मा सहित राजीव गांधी युवा मित्र व वालिंटयर्स सहित सैकड़ों गांधी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।