माहेश्वरी समाज व कालियास गांव की बिटिया ने किया नाम रोशन
आसींद/ रूप लाल प्रजापति
भीलवाडा जिले के आसींद की कालियास कि जहान्वी बाहेती ने अब तक सर्वाधिक 94% अंक लाने वाली छात्रा बनी। जानवी बाहेती भीलवाड़ा राजस्थान कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आते हैं। जी हां यह बात सच कर दिखाई भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील कालियास गांव की रहने वाली 14 वर्षीय होनहार छात्रा जहान्वी बाहेती पुत्री श्री प्रकाश बाहेती।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री रामदेव कुमावत ने बताया कि छात्रा जहान्वी बाहेती ने कालियास विद्यालय में अब तक सर्वाधिक अंक 94% प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह सफलता किसी भी छात्र छात्रा ने हासिल नहीं करी है। इस परिवार में बेशुमार खुशियां ही खुशियां है वही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस छात्रा ने न केवल माहेश्वरी समाज का अपितु कालियास गांव का नाम भी रोशन किया है। स्वयं छात्रा जाहन्वी बाहेती ने बताया कि उसकी इस सफलता में माता शिल्पा बाहेती पिता प्रकाश बाहेती के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ अनीता शर्मा (हिंदी) राजेश मेघवाल (गणित) विजेंद्र शर्मा (अंग्रेजी) कविता जीनगर (संस्कृत) पूर्णिमा त्रिपाठी (सामाजिक) प्रियंका शर्मा (विज्ञान) पूर्व अध्यापक कमलेश यादव धर्मवीर मीणा पूर्व प्रधानाध्यापक विमला चौधरी व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा है। छात्रा ने बताया कि उसने कहीं पर भी कोचिंग नहीं की केवल विद्यालय स्टाफ का ही सहयोग रहा है। विद्यालय स्टाफ भी हर समय किसी भी प्रकार की पढ़ाई संबंधी कठिनाई आने पर तैयार रहता था।