नगर पालिका प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: 40 साल पुराना अतिक्रमण हटवाया
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत ख़ान) तखतगढ़ कस्बे मे राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एसएसटी ( ट्रीटमेंट प्लांट) योजना के अंतर्गत बड़ा प्लान लगाने के लिए स्थान चयन की लम्बी जद्दोजहद के पश्चात् आखिर पुराना आगोर भूमी चयन कर 40 वर्षो से सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा किये अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन के अतिक्रमण दस्ते अतिक्रमित को पालिका प्रशासन के अतिक्रमण मुक्त करवाया।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी ने बताया कि राजस्थान सरकार की योजना के स्थापन के लिए तालाब के करीब आगोर भूमी नेहरू रोड पर स्थित चयन राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटवार हल्का तखतगढ़ के खसरा नंबर 755 जो की राज्य सरकार की भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है इस प्लान पर मुख्यमंत्री गहलोत सरकार की बजट योजना के अंतर्गत करीबन 9 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है ।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका कस्बे में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापन कार्यवाही को आरम्भ कर पालना चयनित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अस्थाई रूप से 40 वर्षों पुराना अतिक्रमण कर रखा था, सम्बन्धित अतिक्रमियों को निर्देश दिए गए थे की उक्त तुम इसे अपना सामान हटाकर जमीन को खाली करेंअतिक्रमित भूमी को बिना किसी प्रशासनिक जबाव राजी खुशी नगर हित में संबंधित व्यक्तियों द्वारा पालिका जेसीबी मशीन व पालिका ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा से हटवाने में सहयोग किया। जिससे चयनित स्थान पर बहुत ही जल्द एफएसटी ट्रीटमेंट प्लांट योजना निर्माण कार्य शुभारंभ किया जाएगा।इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुरज चौधरी , मुकेश कुमार माली, जमादार किशोर कुमार वाल्मीकि, जेसीबी मशीन आपरेटर जीतू मीना अन्य पालिका स्टाफ मौजूद रहा