उदयपुर हत्याकांड को लेकर सर्व धर्म के आह्वान पर मकराना शहर व बोरावड कस्बा रहा बंद: सौहार्द व एकता का परिचय देते हुए सभी प्रतिष्ठान रहे बंद
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। गत माह 28 जून को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांड को लेकर शनिवार को सर्व समाज व सर्व धर्म के आह्वान पर मकराना शहर व बोरावड कस्बा स्वैच्छा से बंद रहा। इस दौरान सभी मार्बल माइन्स, बाईपास रोड़ मार्बल गोदाम, शहर के बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित कारखाने बंद रहे। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा और पुलिस के वाहन दिन भर शहर भर में गश्त करते हुए दिखाई दिए।
मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, कार्यवाहक सभापति अब्दुल सलाम भाटी, अंजुमन सदर नवाब अली, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, मकराना विकास समिति अध्यक्ष नितेश कुमार जैन, समाजसेवी सजाउद्दीन गैसावत सहित अन्य ने उदयपुर घटना के विरोध में मकराना के लोगों द्वारा सांप्रदायिक एकता और सौहार्द कायम रखते हुए सामुहिक बंद की सराहना की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह, थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने गश्त करते हुए अफवाहे नही फैलाने की अपील की।