मनुष्य का स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन -भावरिया
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के झडाया बजरंग धाम आश्रम पर कांवट निवासी समाजसेवी बालचंद लांबा का साल ओढाकर जोरदार सम्मान किया गया l बालचंद लामा के सम्मान समारोह के दौरान बोलते हुए राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि बालचंद लांबा ने आस-पास के गांव में समाज सेवा की बहुत ही अच्छे कार्य किए हैं l लांबा ने आस-पास के गांव में जो समाज सेवा के काम किए वह बहुत ही काबिले तारीफ है l भावरिया ने आगे बताया कि राजकीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने के बाद भी बालचंद लांबा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं l उन्होंने आगे बताया कि पिछले महीनों मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट में हुए कुश्ती दंगल में 500 जूनियर पहलवानों ने भाग लिया था जिनको सिल्वर और गोल्ड मेडल से नवाजा गया था उसके बाद युवाओं को काफी अच्छी प्रेरणा मिली है lझडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज के सानिध्य में समाजसेवी बालचंद लांबा का सम्मान किया गया l वर्तमान में कांवट कस्बे के पास बाईपास रोड पर स्थित कृष्णा कॉलेज के वर्तमान में चेयरमैन भी हैं बालचंद लांबा l कावट कस्बे के बाईपास रोड पर ही स्थित मीनल डिफेंस एकेडमी ग्रामीण अंचल में इन्होंने चालू कर बहुत ही काबिले तारीफ काम तो किया ही है इसके साथ ही ग्रामीण अंचल में युवाओं का कुश्ती जगत में भविष्य उज्जवल भी बना है l मिनल डिफेंस एकेडमी इन्होंने चालू कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है l क्योंकि यहां की भौगोलिक स्थिति भी काफी अच्छी व मजबूत है l सम्मान समारोह के दौरान पूर्व सरपंच लाल यादव ,व्यवसाई मालीराम यादव, हनुमान यादव ,सरदारमल यादव, विकास जांगिड़, महेंद्र तेतरवाल, भवानी सिंह कुड़ी डाक्टर रामावतार गजराज सहित कई लोग मौजूद थे l