जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनवीन कौर को स्कूटी और एक लाख रु का मिला पुरुष्कार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई कालीबाई भील एवं इन्द्रा प्रियदर्शनी योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष सभी विषयों की जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आठ बालिकाओं को स्कूटी और एक लाख रु का पुरस्कार देने की योजना चलाई जा रही है जो कि कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्षों से रोकी हुई थी । अब कोरोना महामारी पर अंकुश लग जाने के बाद योजना अनुसार वर्ष 2019,20,21 के योजनाओं में पात्र छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और श्रममंत्री टीकाराम जूली के हाथों पुरुष्कार वितरित कर सम्मानित किया जा रहा है।
इसी कडी़ में रामगढ़ के लिटिल फ्लावर स्कूल की छात्रा मनवीन कौर द्वारा को कॉमर्स विषय में 85.60 % के साथ वर्ष 2019 में जिला स्तर पर प्रथम स्थान करने पर ₹100000 का चेक और एक स्कूटी राज्य सरकार द्वारा दी गई है। स्कूटी और नगद पुरस्कार मिलने पर लिटिल फ्लावर स्कूल में खुशी का माहोल है।आज छात्रा मनवीन कौर पुत्री अजायब सिंह और उनकी माता श्रीमति प्रभजोत कौर का लिटिल फ्लावर स्कूल में डायरेक्टर प्रदीप बक्शी प्रधानाचार्य संजय शर्मा और शाला स्टाफ द्वारा स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया।
लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक प्रदीप बख्शी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना काली बाई भील एवं इंदिरा प्रियदर्शनी योजना अनुसार विद्यालय की छात्रा मनवीन कौर को सहकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा बुधवार को स्कूटी और ₹100000 का पुरस्कार दिया गया है इसके लिए आज विद्यालय परिवार की तरफ से छात्रा मनवीन कौर और उसकी माता का स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल शिवानी यादव, सहायक प्रधानाचार्य रानी, भगतसिंह,राजेन्द्र कुमार, सपना बक्शी, संजय बक्शी ,सुनिल शर्मा सहित समस्त शाला स्टाफ मौजूद रहा।