मकराना में हनुमान जन्मोत्सव पर हुए अनेक धार्मिक आयोजन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)शनिवार को हनुमान जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिले भर में धार्मिक आयोजनों का दौर जारी रहा तो वही भक्तों ने घरों में भी विशेष पूजा अर्चना की। मकराना में हनुमान जन्मोत्सव के तहत शनिवार को कलश यात्रा करणी विहार कॉलोनी बालाजी मन्दिर से माताजी मन्दिर यूनियन तक बैण्ड बाजे के साथ भजनों की प्रस्तुति के साथ निकाली गई। समाजसेवी बजरंग सिंह मन्डोवरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलक्ष पर पंच कुंडीय हवन का भी आयोजन हुआ और प्रसाद वितरित किया गया। वही शनिवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।वहीं सदर बाजार में सदर बाजार व्यापार मण्डल के सचिव नितेश सोनी द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। जिसमे संगीतमय भजनों की प्रस्तुति के साथ रामचरित मानस सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। वही बालाजी मंदिर मेवलियाबड़, श्री नीम फाड़ मन्दिर ब्राह्मण टीबा, घाट वाले बालाजी गांगवा रोड़, बालाजी मंदिर बोरावड़ रोड सहित अनेक स्थानों पर भजनों के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।