व्यापारी पर फायरिंग को लेकर बाजार बंद:व्यापारियों ने रैली निकालकर थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित एक व्यापारी की दुकान पर कुछ लुटेरों ने रविवार को लूट करने के उद्देश्य से फायरिंग की। लूटपाट की घटना को लेकर उदयपुरवाटी व्यापार मंडल की ओर से सुबह से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक बाजार बंद रखा गया । व्यापारियों ने बस स्टैंड पर सभा का आयोजन किया । उसके बाद रैली के रूप में बस स्टैंड से मुख्य बाजार, पांच बत्ती, टिटोडा , जांगिड़ कॉलोनी , चुंगी नंबर तीन , घूमचक्कर से होकर पुलिस थाने तक पहुंचे।
व्यापारियों ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के नाम थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में लिखा है कि कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित रविवार को शाम करीब 6:15 बजे व्यापारी की दुकान पर लूटपाट के उद्देश्य से दुकान में घुसकर व्यापारी के ऊपर रिवाल्वर तानकर फायरिंग की गई । जिसको लेकर कस्बे के व्यापारियों में काफी रोष है व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद करके कस्बे में रैली निकालकर थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आगे लिखा है कि पिछले दिनों भी बस स्टैंड पर एक लड़के से हथियार व कैंपर गाड़ी बरामद की गई जो बैंक लूटने को अंजाम देने वाले थे। इस तरह की घटना को लेकर व्यापारियों में काफी रोष था उन्होंने लिखा है कि यदि लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो उदयपुरवाटी व्यापार मंडल अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद करके प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान पार्षद अजय तसीड, गौतम मारवाल, ,पवन कुमार, गोकुल चंद ,ताराचंद ,बाबूलाल, कैलाश कुमार ,महावीर प्रसाद ,हरिप्रसाद ,कैलाश कुमार ,विनोद कुमार, सुभाष चंद्र सहित सैकड़ों व्यापारी थे।