सर्व धर्म प्रार्थना एवं अहिंसा मार्च निकालकर मनाया शहीद दिवस
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ 23 मार्च महुआ उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को उपखंड प्रशासन महुआ के तत्वाधान में सर्व धर्म प्रार्थना एवं अहिंसा मार्च निकालकर शहीद दिवस मनाया गया
उपखंड अधिकारी संजय गोयल ने बताया की गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना एवं अहिंसा मार्च का आयोजन महुआ उपखंड मुख्यालय सहित महुआ व मंडावर उपखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान व कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया |
इसी श्रृंखला में महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आमजन के साथ छात्र छात्राओं अध्यापकों व सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मैं शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की स्मृति में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर अहिंसा मार्च निकालकर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया इसी प्रकार क्षेत्र के राउमावि सैदपुर मैं भी शहीद दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना के साथ अहिंसा मार्च निकाला गया क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रौतहडिया मे पीईईओ भगवान सहाय शर्मा की उपस्थिति में शहीद दिवस पर शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गये शहीदो को मौन श्रद्धांजली व सर्वधर्म प्रार्थना की गई के साथ हडिया स्थित शहीद श्यामलाल जाट की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदो की याद मे मौन रखने के बाद भारत माता की जय, देश के शहीदो की जयघोष के साथ याद किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता कौशलेश शर्मा, प्रधानाचार्य हडिया पूरन मल, प्रधानध्यापक अंछापुरा रोहिताश कुमार शर्मा सहित पीईईओ क्षेत्र के कार्मिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे l