भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कठूमर विधायक के निवास पर बैठक हुई संपन्न
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) अलवर जिले में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाए गए कठूमर विधानसभा प्रभारी शादी खाँ के नेतृत्व में खेड़ली स्थित विधायक निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।विधायक बाबूलाल बैरवा ने कहा की राहुल गांधी के नेतृत्व में देश जोड़ने के लिए निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा अलवर जिले में 3 दिन और रहेगी। और 19 दिसंबर को मालाखेड़ा में बड़ी सभा का आयोजन सभा को सफल बनाने के लिए कठूमर विधानसभा क्षेत्र से 15000 हजार की संख्या में कार्यकर्ता जाने का लक्ष्य रखा गया है। तैयारी को लेकर ब्लॉक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई तथा सभा के सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
विधायक सचिव वीरू बैरवा ने बताया कि खेड़ली स्थित विधायक निवास पर कठूमर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारी की बैठक भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई, इस मौके पर कठूमर विधानसभा प्रभारी शादी खान, जिला कांग्रेस महासचिव अनवर साजिद खाँ,कठूमर-खेडली ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बोराम गुर्जर, कैलाश चंद मीणा, गोकुल चंद महावर, पूर्व नपा चैयरमैन सत्यव्रत आर्य, पीसीसी सदस्य पिंकू शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल, पूर्व सरपंच प्रकाश चौधरी, गारु सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र गोयल, टिटपुरी सरपंच हरवीर चौधरी, सालवाड़ी सरपंच नथोली मीणा, नांगल रुपा सरपंच ब्रजेश चौधरी, अरविंद अवस्थी, हरदयाल अवस्थी, तिगरिया सरपंच राजेश गुर्जर, जगराम लखेरा, पार्षद चीनेश अग्रवाल, मंगोलाकी सरपंच रामचरण शर्मा, डोरोली पूर्व सरपंच संतोष सैनी, रोनिजाथान सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौधरी, बड़ौदा कान सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल गुर्जर, अर्रुवा सरपंच प्रतिनिधि समय सिंह चौधरी, टीकरी सरपंच दिनेश जाटव, रेटा डायरेक्टर रणजीत चौधरी, डायरेक्टर महेंद्र सैनी, हरिश्चंद्र मीणा, संतोष बोहरा, घनश्याम शर्मा, फतेहसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।