मावता में हीरामल देव महाराज के भक्तों की हुई सभा 6 अगस्त को भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए भरी हुंकार
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
मावता हीरामल देव महाराज मंदिर पर मंगलवार को दोपहर देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हीरामल देवस्थान समिति के पदाधिकारियों व हीरामल देव महाराज के भक्तों की सभा का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश सचिव गुर्जर ने बताया की अब इस आंदोलन की आंच पूरे जिले में फैल चुकी है 6 अगस्त को उदयपुरवाटी के देवनारायण मंदिर पर हीरामल देव महाराज के सभी भक्तों के द्वारा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी । आध्यात्मिक प्रवृत्ति के भक्तों का टोल माफ नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन हो सकता है। नांगल के टोल को भक्तों के वाहनों के लिए 5 माह पूर्व फ्री किया जा चुका है आखिर पोषणा के टोल कर्मी अपनी मनमानी कर रहे हैं।हीरामल देव महाराज के भक्त निस्वार्थ भाव से देवी और देवताओं की सेवा पूरे सावन के पवित्र माह में देसी घी के दीपक जला कर अखंड ज्योत लेकर करते हैं। जनप्रतिनिधियों को चेताया है की जो जनप्रतिनिधि हीरामल देवस्थान के भक्तों की इस मुहिम में साथ नहीं देगा उन सभी नेताओं को जनप्रतिनिधियों को आने वाले समय मैं वोटों के लिए गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा । बैठक में सुगनाराम बरगढ़ ,रूपा राम गुर्जर ,गुलाबचंद, सत्यनारायण गुर्जर ,ओमप्रकाश खटाना, महावीर कसाना, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार ,छोटू सिंह ,विक्रम सिंह, रूपेश कुमार ,सुरेश कुमार ,बंशीधर गुर्जर, हरचंद गुर्जर ,राकेश गुर्जर ,राजेश गुर्जर ,मालाराम गुर्जर, रूपा राम डोई ,सुजीत सिंह ,मनोहर लाल बगड़ावत मौजूद थे।