राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने महिलाओं के सम्मान में निकाली ऊंट गाडा यात्रा
राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा ने कहा समय आने पर खोलूंगा पूरे राज-- राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने महिलाओं के सम्मान में निकाली ऊंट गाडा यात्रा-- नारी के सम्मान में झडाया बालाजी मंदिर से निकाली ऊंट गाडा यात्रा ---ऊंट गाडा यात्रा में 3 दर्जन से अधिक ऊंट गाड़ी एवं सैकड़ों की तादाद में वाहन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के झडाया बालाजी मंदिर से राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने नारी के सम्मान मैं एक विशाल ऊंट गाडा यात्रा निकाली l ऊंट गाडा यात्रा झडाया बालाजी मंदिर से रवाना हुई जो पचलंगी होती हुई कैरोठ पहुंची l
रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया l राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी के मामले को लेकर राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा कि समय आने पर पूरे राज खोलूंगा l
झडाएं बालाजी मंदिर से शुरू हुई ऊंट गाडा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत भी किया lउन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में मुझे बोलने के अधिकार से भी वंचित किया गया l उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा में मेरे हाथों से लाल डायरी छीन ली गई उस लाल डायरी में में वह राज छुपे थे अगर वह लाल डायरी आज मेरे पास होती तो राजस्थान सरकार के कई मंत्री आज जेल में होते l पचलंगी से ऊंट गाडा यात्रा कैरोठ के लिए रवाना हुई जहां पर पूर्व मंत्री गुढ़ा ने संबोधित किया l उसके बाद ऊंट गाडा यात्रा बाघोली के लिए रवाना हो गई l महिलाओं के सम्मान में निकाली गई ऊंट गाडा यात्रा में 3 दर्जन से अधिक ऊंट गाडी एवं सैकड़ों की तादाद में वाहन थे l