विभिन्न समस्याओं को लेकर देवनारायण बोर्ड के मंत्री को दिया ज्ञापन
बाघोली(राकेश सैनी)
जयपुर में देवसेना के विशाल सम्मेलन के लिए बुधवार को गांवों से बसों में देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता रवाना हुए। धर्मपाल गुर्जर बताया कि सुबह 7:00 बजे देवसेना के विशाल सम्मेलन के लिए उदयपुरवाटी के बाघोली, जोधपुरा,अडवाना, मणकसास, जहाज,नेवरी,झडाया नगर,चक जोधपुरा के हीरामल मंदिर से बसों को रवाना किया गया। जयपुर पहुंचने के बाद उदयपुरवाटी के देवसेना की पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री जोगिंदर अवाना को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि उदयपुरवाटी के मणकसास में बालिका छात्रावास खोला जावे। मणकसास के पहाड़ी क्षेत्र में गुर्जर समाज की 22 गांव आते है। जिससे गुर्जर समाज में बालिका शिक्षा का स्तर बहुत कम है। पिछले दिनों हूई रिट परीक्षा में 372 पैडिंग भर्ती तत्काल की जाने व हीरामल मंदिरों को देवस्थान में शामिल करने की मांग भी की है। इस दौरान देवसेना जिलाध्यक्ष रोहतास गुर्जर, देवसेना के खेतड़ी अध्यक्ष रमेश रावत ,महामंत्री रोशन कसाना, सिंगर देवा गुर्जर तहसील अध्यक्ष, रतन धाबाई, बेसहारा संगठन के अध्यक्ष शीशराम गुर्जर ,मंडावरा रोहिताश खोरा ,चूरू जिला अध्यक्ष मनोज गुर्जर ,चिड़ावा तहसील उपाध्यक्ष हजारीलाल खटाना, देवसेना संयोजक राजू बढ़ाना ,हालदार रोहिताश बोकन, रोहिताश कसाना ,बबलू गुर्जर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।