ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कठूमर को सौंपा गया ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति के द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जरिए एसडीएम रामकिशोर मीणा व विकास अधिकारी योगेश सैनी को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति विगत करीब आठ, दस वर्षों से महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर करते आ रहे हैं। वही विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आदेश जारी कर ग्राम पंचायतों में होने वाले मनरेगा व अन्य कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य एनजीओ द्वारा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। जबकि ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति गत समय से अल्प मानदेय पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कर रहे हैं। जिससे इस बेरोजगारी के दौर में एक सहारा था राजस्थान सरकार द्वारा उक्त सामाजिक अंकेक्षण कार्य एनजीओ से करवाने पर राजस्थान के करीब 25000 ब्लॉक व ग्राम संसाधन व्यक्ति बेरोजगार हो रहे हैं। पुन: विचार करने का निवेदन किया गया।। इस मौके पर ब्लाक संसाधन व्यक्ति जगदीश शर्मा मसारी, हरीश जांगिड़, ग्राम संसाधन व्यक्ति रुचि रानी आदि मौजूद रहे।