नगर पालिका द्वारा विवादित भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद चारदीवारी किए जाने को लेकर सौपा ज्ञापन

Nov 26, 2022 - 00:31
 0
नगर पालिका द्वारा विवादित भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद चारदीवारी किए जाने को लेकर सौपा ज्ञापन

रामगढ़,अलवर (अमित कुमार भारद्वाज)         

रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के डोली गांव के जय कॉलोनी में मंदिर माफी की जमीन पर जहां करके छठ माता का मंदिर बना हुआ है और सैकड़ों बरसों से पूजा-अर्चना होती आ रही है उस भूमि पर कब्रिस्तान की भूमि बता नगर पालिका द्वारा ठेका छोड़कर चारदीवारी कराई जाने लगी जिसका हिंदू पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो उसमें विरोधियों विरोध करने वालों पर प्रशासन द्वारा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जबकि इस विवादित भूमि खसरा नंबर 380 रकबा एक होस्टल से अधिक पर गत वर्ष 2021 में प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान की भूमि बता चार दिवारी करने की कोशिश की गई जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और मामले को कोर्ट में लाया गया तो रामगढ़ न्यायालय द्वारा मुकदमा नंबर 24 2021 को स्थगन आदेश दे दिया उसके बावजूद भी कुछ समय पूर्व नगर पालिका द्वारा विवादित भूमि को कब्रिस्तान की भूमि बताते हुए चारदीवारी का टेंडर छोड़ चारदीवारी करने का प्रयास किया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया उसके बाद जाति विशेष के लोगों ने रामगढ़ तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर इस भूमि को कब्रिस्तान की भूमि पर बताते हुए मुक्त कर कब्जा दिलाने की मांग की और धरने पर बैठे रहे जबकि अभी तक इस भूमि पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया हुआ है उसके बावजूद भी न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए इस भूमि को कब्रिस्तान की भूमि बता चारदीवारी करने का प्रयास किया गया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन द्वारा हिंदू पक्ष के लोगों पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया इस बारे में आज विभिन्न हिंदू संगठनों मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि इस सैढ माता मंदिर की प्राचीन मंदिर भूमि के साथ साथ किसी प्रकार की छेड़खानी ना की जावे।

  ज्ञापन देने आए लोगों में शामिल पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता ने बताया कि इस भूमि पर सैकड़ों कोसों से शीट माता का मंदिर बना हुआ है और हिंदू पक्ष के लोग समय समय पर पूजा अर्चना करते रहते हैं उसके बावजूद भी राजस्व रिकॉर्ड में इस भूमि को कब्र स्थान की भूमि बताते हुए इस भूमि पर चार दिवारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है हम नहीं चाहते कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़े इसलिए इस भूमि पर किसी प्रकार की छेड़खानी ना करने दी जावे यह हमारी मांग है।  ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता रमन गुलाटी एडवोकेट मुकेश सैनी हेतराम शर्मा सहित अनेक दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................