दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा
कोटा,राजस्थान
राजकीय महाविद्यालय कोटा में आज छात्र प्रतिनिधि गौरव कुमार पंकज के नेतृत्व में सहायक निर्देशक कॉलेज शिक्षा डॉ.रघुराज जी परिहार को स्नातक प्रथम वर्ष के दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा इस दौरान पंकज ने बताया कि दूर-दराज से व ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थी सूचना के अभाव में,आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध ना होने के कारण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से वंचित रह गए है इसलिए आवेदन सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाई जाए इस दौरान उनके साथ छात्र नेता हिमांशु ओझा,फरदीन शेख, शिवम शर्मा,जितेंद्र मेघवाल,हरिओम मीणा,सचिन मीणा,मोहित मेघवाल,सुरेन्द्र प्रियंका,रेणु,पायल आदि मौजूद रहे|