कजावा मे बेमौसम अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसलों मे हुए नुकसान के मुवावजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
देसूरी (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) विगत गत दिनों इलाके में बेमौसम अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से ईटों के आवा-कजावा को हुए भारी नुकसान के मुवावजे की मांग को लेकर प्रजापत कुम्हार समाज के युवा संगठन व जागृति मंच सहित मौजूद लोगों ने जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के अध्यक्ष एवं पार्षद रमेश प्रजापत ने कहा कि अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से आवा-कजावा को नुकसान इस कदर हुआ हैं कि इसको रुपयों में आंकना बड़ा मुश्किल है। इससे लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया हैं। इस दौरान श्री प्रजापति जागृति विधानसभा क्षेत्र के बाली अध्यक्ष पूरणमल प्रजापत, मनोनीत पार्षद मोहनलाल प्रजापत, नारायण प्रजापत,देसूरी वार्ड पंच श्रीमती सुखी प्रजापत, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, समाजसेवी मिसरू खान पठान,मागीलाल लुणिया, मोतीलाल प्रजापत, नेनाराम, जगदीश प्रजापत, प्रवीण प्रजापत, हिरालाल, नथाराम, किकाराम, गौरव प्रजापत, भगवानलाल, पुखराज, चम्पालाल, मोहित,मांगीलाल, मोहनलाल, कपूरचंद, देवाराम, लक्ष्मण, रमेश कपूकरा, कैलाश मोरवाल,रताराम,बाबुलाल, जसाराम, शंकरलाल, कैलाश प्रजापत, कैलाश लुणिया, रामलाल,सहित आना ,मेवाड़िया, सादडी, चौताला के समाज के लोग मौजूद रहे। बाद में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव डिंपल राठौड़ को भी ज्ञापन की प्रति सौप कर उनकी आवाज सीएम तक पहुंचाने की अपील की।