जांगिड़ छात्रावास भूमि आवंटन के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा
खैरथल ,अलवर (हीरालाल भूरानी)
जांगिड़ छात्रावास के लिए भूमि आवंटन कराने के लिए जांगिड़ समाज के लोगों ने किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया को ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि खैरथल शहर में जांगिड़ समाज के छात्र - छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है। खैरथल जिले के आसपास के करीब 15-20 गांवों के बच्चे शिक्षण के लिए खैरथल आते हैं। इस कारण से उनका समय व धन की बर्बादी होती है। इसलिए छात्र - छात्राओं को सुविधा एवं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए छात्रावास के लिए करीब दो बीघा भूमि का आवंटन किया जाए। इससे पूर्व में भी समाज की ओर से नगरपालिका खैरथल में भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया जा चुका है। लेकिन बोर्ड की बैठक नहीं होने के कारण प्रस्ताव नहीं लिया गया। इस मौके पर नरेशचंद्र जांगिड़, पार्षद देशराज जांगिड़, हरिप्रसाद, सुभाष चंद्र जांगिड़, राजेश जांगिड़, गुरुदत्त सिंह, राजेंद्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, रोहिताश्व जांगिड़,हुकम चंद, राजीव, बाबूलाल, रामनिवास जांगिड़ खूबराम जांगिड़ आदि मौजूद रहे।