मेड़ता की बेटी मुदिता शर्मा का पहली बार में ही हुआ आईएएस में चयन

May 24, 2023 - 12:49
 0
मेड़ता की बेटी मुदिता शर्मा का पहली बार में ही हुआ आईएएस में चयन

मेड़ता सिटी (नागौर,राजस्थान) मीरा नगरी मेड़ता सिटी  की बेटी मुदिता शर्मा का IAS में चयन हुआ है । संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा जारी आज सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट  मुदिता शर्मा का जनरल कैटेगरी में 381 वीं रैंक मिली।
पहले ही प्रयास में IAS में सफलता हासिल करके  मेड़ता का मान बढ़ाया है । मुदिता के पिता भगवतीलाल शर्मा भगवान श्री चारभुजानाथ एवं भक्त शिरोमणि मीरा मंदिर के पुजारी व मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल भी है । इससे पहले मुदिता MBBS भी कर चुकीं है और जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर चुकी हैं । मुदिता ने दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की है । अब मुदिता का डियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज में चयन होने के बाद पूरी मीरा नगरी में खुशी का माहौल बना हुआ है  । मुदिता के पिता शर्मा ने बताया कि मुदिता ने UPSC की ओर से जारी हुए रिजल्ट में 381 वीं रैंक हासिल की है , अभी मुदिता दिल्ली है ।

।। मुदिता के 5 भाई - बहन हैं ।।

मुदिता 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है । मुदिता की बड़ी बहन मधुबाला #बीडीएस ( डेंटल सर्जन ) है , जो अभी आस्ट्रेलिया में है । दूसरी बहन विद्या है , जिनके पति जयपुर में असिस्टेंट मैनेजर है । तीसरे नंबर पर मुदिता है , जिसने सरकारी स्कूल में शिक्षा हासिल कर परिवार और पूरे मेड़ता क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । मुदिता से छोटा एक भाई और एक बहन भी है । सभी पांचों भाई - बहन शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज रहे 10 वीं में प्रदेश मेरिट में 15 वीं रैंक लाई थीं मुदिता भी शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थी । माध्यमिक शिक्षा #बोर्ड राजस्थान 10 वीं के एग्जाम में भी मुदिता पूरे प्रदेश में 15 वें स्थान पर रहते हुए मेरिट में आई थीं । मुदिता ने 8 वीं तक मेड़ता शहर की मीरा बाल स्कूल में पढ़ाई की । उसके बाद 10 वीं तक शहर की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई की । मुदिता ने 10 वीं में प्रदेश में 15 वां स्थान हासिल किया था । मुदिता ने 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई मेड़ता रोड के सरकारी स्कूल में की । बाद में मुदिता एमबीबीएस की तैयारी में जुट गई । 2019 में मुदिता ने MBBS क्लियर कर ली और उसके बाद से लगातार भारतीय सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और अब आज सफलता भी मिल गई है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................