देश में पहली बार कब्रो की मंजिल: अंतिम विदाई मिट्टी की जगह पुष्पों से

Jul 23, 2023 - 12:17
Jul 23, 2023 - 12:47
 0
देश में पहली बार कब्रो की मंजिल: अंतिम विदाई मिट्टी की जगह पुष्पों से
Courtesy - Dainik Bhaskar

इंदौर,MP

मध्यप्रदेश के इंदौर के क्रिश्चियन समाज इन्हें देश में पहली बार कब्रो की मंजिल/परतों में कब्र (लेयर्ड ग्रेव) बनाई हैं इंदौर के कंचन बाग स्थित क्वेश्चन समाज के कब्रिस्तान में ऐसी 64 कब्र बनाई गई हैं जो 15 फीट गहरी साढे 4 फीट चौड़ी और साढे 6 फीट लंबी है। इनमें कुल 5 लेयर हैं जिसमें सबसे नीचे जगह खाली छोड़ी गई है उसके ऊपर एक के बाद एक चार शव दफनाए जा सकेंगे इंता गुटों के बीच में गैप को फिर से भरा जाएगा इतना ही नहीं 10-12 वर्ष बाद जब सभी चार कब्र भर जाएंगी तो ताबूत में रखे अवशेषों को सबसे नीचे खाली छोड़े गए जगह में भरा जाएगा। इसके ऊपर की परसों में दोबारा शव दफनाया जाएगा ।  कब्रो तीन मंजिल के ऊपर सभी चार शवों के नाम की जगह छोड़ी गई है जब वह भर जाएगी तो उन पत्थरों से वही एक मेमोरी वाल बना दी जाएगी।

अंतिम विदाई मिट्टी की जगह पुष्पों से होगी
इंदौर डायोसिस के बिशप टी जे चाको कहते हैं कि जगह की बढ़ती समस्या और समाज से सलाह लेने के बाद यह प्रयोग किया गया है समाज के लोगों का कहना है कि पहले शव को दफनाते इस वक्त उसमें लोग मिट्टी डालते थे इससे एक तरह का भाववाचक जुड़ा होता था इस नहीं तरीके से अब विदाई फूलों से की जा सकेगी आधुनिक परिस्थितियों को देखते हुए इसमें कुछ भी विरोधाभास नहीं है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................