नुक्कड़ नाटक से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश स्वयंसेवकों ने निकाली रैली
खैरथल (खैरथल-तिजारा) हीरालाल भूरानी
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली और खैरथल परिक्षेत्र के विविध स्थानों पर मेरा वोट मेरा अधिकार नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनावों में शतप्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रैली निकाली तथा मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए क्षेत्र के लोगों को वोट का महत्त्व बताया।
महाविद्यालय में नवाचार के रूप में गठित नुक्कड़ नाटक समूह 'विप्लव' के सदस्यों नोवेश, कुमकुम, कनिष्क, दीक्षिता, मुस्कान, रिंकी, तुषिता, संगीता, खुशबू, राहुल, शिवानी, तन्नू, परमजीत और संजना ने मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बेहद रोचक तरीके से मतदान के प्रति हमारी उदासीनता से पूरे समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को उजागर कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने खैरथल महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन परिसर में पहुँचकर विविध किस्मों के 100 से अधिक वृक्ष लगाए। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. विजय गुप्ता, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद तथा शिवराम मीणा आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।