मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान का धूमधाम से मनाया जन्मदिन: रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
विद्यालय परिसर में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच केक काट कर दी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई
रामगढ़ (अलवर, आस्थान/ अमित भारद्वाज) मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक रामगढ़ जुबेर खान का जन्मदिन रामगढ़ क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर अंजुमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान के सानिध्य में रामगढ़ कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे परिसर में मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक जुबेर खान के जन्मदिन को लेकर कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी ओर से बधाई दी!
वहीं दूसरी ओर रामगढ़ साहू मिष्ठान भंडार की ओर से 11 पौंड का केक बनाकर मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक जुबेर खान के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए केक काटकर जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता व साफा बांधकर बधाई दी दूसरी ओर रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिड़वाई में भी कार्यक्रम रखा गया, मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान विधायक साफिया जुबेर रामगढ़ प्रधान नसररू खान, गोविंदगढ़ प्रधान रसमन गोपाल की मौजूदगी में चिडवाई से ललावण्डी तक नौ करोड स बनने वाले सड़क मार्ग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए जुबेर खान बताया कि रामगढ़ गोविंदगढ़ मार्ग पर रामगढ से चिडवाई तक सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त था इसके मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता थी जिसमें रामगढ़ से लल्लावंडी तक सड़क निर्माण का कार्य खनिज विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बाकी चिडवाई से ललावंडी तक नौ करोड रु की लागत से नवीनीकरण के साथ साथ सडक और मार्ग में आने वाली पुलियाओं को चौडा किया जाएगा। साथ ही मौके पर मौजूद सरपंच पंचायत समिति सदस्य और जिला पार्षदों से अनुरोध किया कि आप सबको विकास कार्यों के लिए मिलजुल कर काम करना चाहिए पार्टी बाजी केवल चुनाव के समय होती है बाकी समय सबको मिलजुल कर कार्य करें।
इस अवसर पर चिड़वाई ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश वर्मा और पंचगणों द्वारा मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान का मंच पर केक कटवा कर जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही साफा बांधकर माल्यार्पण कर स्वागत किया विधायक साफिया जुबेर को शॉल औढाकर एवं बाहर से आए अतिथि रामगढ प्रधान नसरू खान, यसवंत शर्मा, गोविंदगढ तहसीलदार विनोद कुमार मीना राजकुमार यादव एडवोकेट दिनेश शर्मा एडवोकेट डॉ अमित राठौर डॉक्टर लतीफ खान इमरान खान गजेंद्र शर्मा आईटी सेल अध्यक्ष धीरज शर्मा रमेश पालीवाल राजेश मुखिया सुरेश नागपाल सरपंच कल्लू खान सरपंच संघ अध्यक्ष वीर सिंह चौधरी शौकत खान सरपंच मुस्ताक खान शौकत खान युवा नेता कांग्रेस रामगढ़, सरिता सिंह जिला पार्षद, सरपंच गुलाब सैनी, राकेश पंवार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह, सरपंच जुम्मा खान, दारासिंह, आजाद, अमरसिंह, जगदीश शर्मा हारून रामकिशन का माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान रोबड़ा आरिफ खान इब्राहिम एडवोकेट फखरुद्दीन, छम्बी सरदार, सहित अनेक कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।