अपराधों का गढ़ बना मेवात, ऑनलाइन अवैध हथियार बिक्री के आरोप मे एक गिरफ्तार
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) मेवात क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने फर्जी नाम से आईडी बनाकर ऑनलाइन हथियार बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मेवात क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की आए दिन अवैध हथियार रखने तथा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी नाम से आईडी बनाकर अवैध हथियार बेचना यहां सामान्य बात हो गई है हाल ही में रविवार को पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव चानियाकला में एक मामला सामने आया है!
थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया की फेसबुक पर फर्जी नाम से आईडी बना कर एक व्यक्ति ने अवैध हथियारों को बेचने का विज्ञापन डाला जिस की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश में एक दस्ता चानियाकला के लिए रवाना हुआ तथा आरोपी मुकीम पुत्र हारून जाति मेव निवासी चानियाकला के घर पर दबिश दी गई पुलिस को देख आरोपी खेतों के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके चलते पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है