घाटमीाका की घटना पर राज्य मंत्री जाहिदा व जिला कलेक्टर की मिडिया से वार्ता
पहाड़ी ,भरतपुर(भगवानदास)
पहाड़ी। मेवात मे गौतस्करी का कारेाबार परवान पर है। पुलिस यदि रोकने का प्रयास भी करती है गौतस्करो और पुलिस के बीच मुठभेठ तक हो जाती है। गत महिने इस घाटमीका के गांव कचनेर मे पुलिस को गौतस्कर भारी पड गए। जिन्होने जमकर पुलिस पर गोलीयॉ चलाई। उसके बाद पुलिस को बैरंग लोटना पडा। बाद मे पुलिस ने भारी पुलिस दलबल के साथ पहुचकर गौतस्करो को घरो से खदेड दिया था। गोपालगढ़ मे दर्ज मामले मे अपह्रतो का जलाने की घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। लेकिन जुनेद पुलिस का 4 हजार का इनामी बदमाश था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार गौतस्करी के मामले घाटमीका के सबेस अधिक बताए जाते है। निर्दयता पूर्वक जुनेद व नासिर के शव को जलाने जैसे अपराध मे गिरफ्तारी व पीडित परिवार को सहायता राशि को लेकर राज्य सरकार की घोषणा के कुछ सवालो के जबाव मिडिया से जिला कलेक्टर आलोक रंजन व जाहिदा की ओवेसी के आरोप पर बातचीत के अंश-
मिडियां-अजरूददीन ओवोसी का कहना है युवको को पहले यहॉ से लेकर जाया जाता उसके बाद उन्हेजलाया जाता है काग्रेस राज मे मुसलमान सुरक्षित नही है।
राज्य मंत्री जाहिदा-ओबोसी जी को सारे फैक्ट पता करने चाहिए । कोई भी क्रीमनल कहकर अपराध नही करता है।जब घर वालो रिर्पोट करेगे तभी पलिस कार्रवाही करेगी।
मिडियॉ- पुलिस ने कितने व्यक्तिओ को राउन्डअप किया है।बो कहा के है किस संगठन के है।
राज्य मंत्री जाहिदा- अभी पुलिस ने एक व्यक्ति को राउन्डअप किया है। पूछताछ कर रही है। अभी मे इस मामले मे बातचीत नही हुई है
मिडिया-गहलोत सरकार चहाती तो अन्र्तराज्य से अपराधी आते है अपराध करके चले जाते है। गहलोत सरकार रोकनही पा रही है
राज्य मंत्री जाहिदा खान-जब कोई शिकायत करेगा तब ही तो पता चलेगा।
मिडियॉ-कितने लोगो को पुलिस ने राउन्डअप किया हैगहलोत साहव काफी सिनसेटिव है
जिला कलेक्टर-पुलिस मामले की जॉच मे जुटी हैमुझे इस मामले मे ज्यादा कहना उचित नही होगा।
मिडियॉ-कहा जा रहा हैकी इस घटना क्रम मे बजरंग दल का हाथ है क्या सहायता राशि दी गई है
जिला कलेक्टर- पुलिस जॉच करने मे जुटी है। जो नियमानुसार राज्य सरकार का कम्पनसेसन है वह पीडित परिवार को मिलेगा।
मिडियॉ- घोषणा को लेकर पंचायत मे कोई विरोधाभास था।
राज्य मंत्री जाहिदा खान- एक दो लोग थे वाकी सभी ठीक थे
मिडियॉ- शवो को कब दफनाया जावेगा।
राज्य मंत्री जाहिदा खान- असर की नमाज अता होने के बाद शवो का सुर्पदे खाक किया जावेगा