युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने युवाओ को मिशन लाइफ तहत करवाया योगा
अंता (बाराँ, राजस्थान/ शफीक मंसूरी) नेहरू युवा केन्द्र बारां जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर के निर्देश पर अंता ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में विवेकानंद युवा मंडल बड़वा के माध्यम से मिशन लाइफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया। स्वयं सेवक प्रवीण ने बताया कि मिशन लाइफ पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली में सार्थक बदलाव करने हेतु लोगो को प्रेरित करता है जिसमे संसाधनों के व्यर्थ उपयोग के स्थान पर सचेत उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश शामिल है , इसी क्रम में इस के अभियान अंतर्गत विवेकानंद युवा मंडलो के युवाओं को मिशन लाइफ तहत योगा करवाया गया ,साथ ही सभी लोगो को पर्यावरण के अनुकूल आदतों के महत्व के बारे में याद दिलाया गया एवं कैसे पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली हमारे ग्रह ओर लोगो को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है, इस अभियान में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आवाहन किया, वही अंता में SS It solution सेंटर पर चित्रकला प्रतियोगिता जल संरक्षण विषय पर करवाई गई, जिसमे सेंटर के युवाओं ने भाग लिया, जिसके प्रथम, द्वितीय,स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी देकर समानित किया जाएगा। कार्यक्रम के विवेकानंद मण्डल के अध्यक्ष महावीर सुमन,, पूर्व अध्यक्ष सुनील गौड़, सहित अन्य युवा मौजूद रहे