गोविंदगढ़ - जमीनी विवाद में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: एक आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर एकनाली बन्दूक बरामद
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हरसोली मे आपसी जमीन विवाद मे एक पक्ष द्वारा हथियार लहराने व फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए गोविंदगढ़ पुलिस ने घटना मे काम मे ली गयी अवैध 12 बोर एकनाली बन्दूक सहित आरोपी इलियास गिरफ्तार किया है, गौरतलब है 27 मई को सोशल मीडिया पर वायरल विडियो फायरिंग की घटना मे ताराचन्द शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला अलवर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अतिशीघ्र 24 घण्टे मे खुलासा कर वांछित आरोपी इलियास पुत्र सुमेर जाति मेव उम्र 60 साल निवासी हरसोली थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को गिरफ्तार कर आरोपी की इतला से घटना मे काम मे ली गई 12 बोर बन्दूक को बरामद किया गया।
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र हरसोली मे काफी दिन से आपसी जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर 27-05-2023 को सुभान खाँ निवासी बसी का बास हरसोली व इलियास जाति मेव निवासी हरसोली दोनो पक्षे के आपस मे पुराने जमीनी विवाद को लेकर लडाई झगडा विवाद हुआ जिसमे फायरिंग हुई। फायरिंग घटना की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की है