दिल्ली में नाबालिग लड़की की सड़क पर चाकू से वार कर हत्या: आरोपी साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार
दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में रविवार को 16 वर्षीय लड़की को 20 से अधिक बार चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है हत्या करने के बाद आरोपी अपनी बुआ के घर बुलंदशहर चला गया था. उसके पिता की निशानदेही पर ही उसे गिरफ्तार किया गया है. यह नृशंस हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसमें आरोपी की पहचान साहिल के तौर पर हुई थी. यह हत्या भीड़ भरी सड़क पर हुई जहां आरोपी ने लड़की के बेहोश हो जाने के बाद उसके सिर पर कॉन्क्रीट स्लैब से कई वार किए थे. पुलिस अधिकारी राजा बांठिया ने बताया कि आरोपी की लड़की से पुरानी पहचान थी. पुलिस के मुताबिक, साहिल और साक्षी की दोस्ती थी, लेकिन शनिवार को उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद साक्षी जब अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी तो इसी बीच आरोपी युवक ने साक्षी को रास्ते में रोका और फिर दोनों में कहासुनी हुई. इसके बाद साहिल ने उस पर कई बार चाकू से हमला किया. इसके बाद उसने कॉन्क्रीट के स्लैब से लड़की के सिर पर कई बार किए थे. घायल लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डीसीपी सुमन नलवा ने बताया कि आरोपी साहिल फिज और एसी रिपेयरिंग का काम करता है और वह लड़की का इन्वेस्टीगेशन के दौरान हमने उसकी पहचान कर ली थी और वह बुलन्दशहर से गिरफ्तार हुआ है. मर्डर कैस को लेकर पुलिस सारे सबूत जुटा रही है ताकि आरोपी को सजा मिले. लड़का-लड़की एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. आरोपी साहिल 20 साल का है और वह बात बंद होने के चलते गुस्से में था.
मर्डर के बाद फरार हो गया था आरोपी, दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान
मर्डर और सिर कुचल देने की घटना के बाद आरोपी साहिल फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर रेड कर रही थी. वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. आयोग का कहना है कि हत्या के इस मामले में सब हदें पार हो गई हैं. बीते सालों में इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा है.
पुलिस के अनुसार साहिल और नाबालिक लड़की के बीच में लंबे समय से आप से संबंधित है लेकिन रविवार को दोनों के बीच विवाद हो गया जब लड़की अपनी सहेली के बेटे के जन्मदिन में जा रही थी तो साहिल ने उसे गली में रोक लिया जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और साहिल ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए जब इतने में भी मन नहीं भरा तो आरोपी साहिल ने कई बार उस पर पत्थर पटक पटककर मारा। घटना के बाद देशभर में हड़कंप मच गया शाहबाद डेयरी थाने में आईपीसी धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया आउटर नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल एसपी डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि लड़का और लड़की पहले से एक-दूसरे को जानते थे लेकिन कब से जानते थे यह जांच का विषय है हमारे पास इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना को लेकर कहा है कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिक बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं पुलिस का कोई डर नहीं है एलजी साहब कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है कुछ कीजिए दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है