मिशन लाइफ वर्षा जल संचयन का हुआ आयोजन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा ) कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा द्वारा निक्रा परियोजना के अंतर्गत मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन गुर्जरपुर खुर्द गांव में किया गया । मिशन लाइफ के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में वर्षा जल के संचयन एवं उसके कुशल उपयोग हेतु किसानों एवं आम जनता को जागरूक करना है। वर्षा के जल को संचयन कर, जब फसलों को सिंचाई की जरूरत हो उस वक्त सिंचाई कर सकें और फसल उत्पादन में वृद्धि कर सकें । वर्षा जल संचयन विभिन्न प्रकार के संचयन करने वाले टांके, तालाब, जोहड़, डिग्गी एवं खेत की मेडबंदी आदि से वर्षा जल संचयन कर सकते हैं साथ ही वर्षा जल के कुशल प्रयोग जैसे मिनी फव्वारे, ड्रिप सिंचाई आदि से करें जिससे बहने वाले पानी को रोका जा सके। और 60 से 70 प्रतिशत जल की बचत हो सके, खुले पानी देने से फसलों में अनावश्यक पानी की बर्बादी होती है साथ ही रोग, कीटों व बीमारियों का प्रकोप भी अधिक होता है। साथ ही किसानों को वृक्षारोपण हेतु भी प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम 29 मई से 5 जून पर्यावरण दिवस तक विभिन्न माध्यमों से कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव द्वारा आमजन एवं किसानों को जागरूक करने हेतु आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ विकास आर्य (पशुपालन विशेषज्ञ) डॉ हंसराम माली (सस्य विज्ञान), वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता पुष्कर देव एवं कमलेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे।