गोविंदगढ़ कस्बे में स्वतंत्रता दिवस पर हुए झंडारोहण कोविड-19 के कारण नहीं हुए कोई कार्यक्रम
गोविंदगढ़ (अलवर )
गोविंदगढ़ कस्बे में 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर तहसील परिसर में कोविड-19 के नियमो की पालना करते हुए तहसीलदार सुरेश शर्मा के द्वारा झंडारोहण किया गया
साथ ही भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर गोविंदगढ़ कस्बे की सरपंच उर्मिला अजय मेढी के द्वारा झंडारोहण किया गया इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय मेढी, ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज शर्मा, LDC साहुन खान एवं सभी पंच गण मौजूद रहे।
गोविंदगढ़ पुलिस थाने में सज्जन सिंह नेहरा के द्वारा झंडारोहण कर कोरोना वारियर्स के सम्मान में थाना अधिकारी सज्जन सिंह नेहरा के द्वारा उद्बोधन दिया
गोविंदगढ़ थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण के बाद अपने उदबोधन में पुुुलिस कोरोना वारियर्स के योगदान को सराहा और कहा कि आपकी निष्ठा ,कर्तव्यपरायणता एवं सेवा भावना पर मुझे गर्व है मैं इस पावन अवसर पर आपके परिजनों को बधाई एवं धन्यवाद देना चाहूंगा जिनके सहयोग और प्यार से ही आप अपनी मुश्किल समय में ड्यूटी को पूरा कर पाते हैं वैश्विक विपदा कोविड-19 के दौरान आपने कड़ी मेहनत धैर्य एवं संवेदनशीलता जो स्नेह एवं सम्मान अर्जित किया है वह अभूतपूर्व है आपकी उल्लेखनीय सेवाओं ने समाज के प्रत्येक वर्ग को सकारात्मक भाव से छुआ है यह साथ और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी एवं शक्ति है स्वाधीनता दिवस के अवसर पर हमें दृढ़ संकल्पित होना है कि हम इसे किसी भी कीमत पर कम नहीं होने देंगे
आपके नियमित दायित्व के साथ महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का धैर्य एवं सूझबूझ से मुकाबला करते हुए हमें आमजन को भी सचेत एवं सुरक्षित करना है मुझे विश्वास है कि आप अपने अनुशासित मर्यादित एवं संवेदनशील आचरण से राजस्थान पुलिस के गौरवशाली इतिहास को अक्षुण रखेंगे