बयाना में कांग्रेसजनों व अन्य लोगों ने भी तिरंगा फहराकर मनाया 74 वा स्वतंत्रता दिवस
बयाना भरतपुर
बयाना 15 अगस्त ।देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर कस्बे के सूपा मार्केट स्थित पूर्व मंत्री स्व,ब्रजेन्द्र सिंह सूपा के निवास पर कांग्रेसजनों व अन्य नागरिकों की ओर से तथा गाँधी सेवा सदन में खादी कार्यकर्ताओ की ओर से एवं गांव बिडयारी के नर्सिंग कालेज में नर्सिंग छात्र छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराकर व आजादी के मतवाले सेनानियो व शहीदों का स्मरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
कांग्रेस जनों की ओर से नरेश सिंह सूपा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी व जुल्मों से मुक्ति के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में ही लंबी लड़ाई लड़ी गई और महात्मा गांधी, प, जवाहरलाल नेहरु व सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे नेताओं के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया गया अनेक कुर्बानियां दी गई, गांधी जी के नेतृत्व में अहिंसा आंदोलन चलाया गया तब जाकर देश को आजादी मिली थी।और अंग्रेजों को भारत छोड़कर भागना पड़ा था।इस अवसर पर कई वक्ताओं ने कहा कि अब देश में तेजी से बिगड़ रहे हालातों को सुधारने व देश को तेजी से बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, अराजकता,आतंकवाद, झूठ बोलने की होड़, बढ़ती बेरोजगारी, जैसी भीषण समस्याओं से देश की जनता को आजादी दिलाने के लिए एक और आजादी आंदोलन चलाने की जरुरत है।उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बड़े अरमानों के साथ देश के विकास व रोजगारों के लिए देश में जिन बड़े सरकारी उपक्रमों को मजबूत बनाया था आज उन ही सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमों को अपने चहेते उधोगपतियो को लाभ पहुचने के लिए बेचा जा रहा है ।जिससे देश आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ने का खतरा बन रहा है।विलीनीकरण के नाम पर राष्ट्रीय बैंकों को ख़त्म किया जा रहा है।और प्राइवेट को बढ़ावा दिया जा रहा है।जिसके भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे जो पूरे देश को भुगतने पड़ेंगे।यहाँ के श्री गांधी खादी सेवा सदन में वयोवृद्ध गांधी व खादीवादी रामभरोसी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में खादी कार्यकर्ताओ सहित अन्य लोगों ने भी भाग लिया।और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामभरोसी गुप्ता ने कहा कि आजादी आंदोलन को गति देने व इस आंदोलन से जन जन को जोड़ने में खादी का भी विशेष योगदान रहा है।इस अवसर पर उन्होंने देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस व उसके नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके नेतृत्व में चलाए गए आंदोलनों पर प्रकाश डाला व शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, अशफाक उल्ला की शहादत को भी नमन किया।
इसी प्रकार बिडयारी के नर्सिंग कालेज में पूर्व प्रधान महेंद्र तिवारी ने प्राचार्य मीनाक्षी दाहिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराया व स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
बयाना से राजीव झालानी की विशेष रिपोर्ट