शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई मे 50 से अधिक वारदातों का हुआ खुलासा: बैंक के बाहर रैकी कर नकदी लूटने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
शाहपुरा (भीलवाडा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के बाहर रैकी कर नकदी लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली लूट चोरी की वारदातों का राजफाश करने के लिए एएसपी चंचल मिश्रा व डीवाईएसपी करण सिंह के नेतृत्व में जिला साइबर सेल के साथ एक विशेष पुलिस बल का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए राधेश्याम पुत्र बालूराम कीर निवासी कीरों का मौहल्ला कादेड़ा जिला अजमेर हाल पटेल नगर भीलवाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में काम में ली गई मोटरसाइकिल सहित डिग्गी एवं लाॅक तोड़ने एवं काटने वाले औजार भी बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ में भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित राजस्थान के लगभग 50 से अधिक वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि तोलाराम पुत्र बालू सुवालका निवासी गिरड़िया तहसील शाहपुरा ने शाहपुरा थाना में 6 अप्रैल 2022 को एक रिपोर्ट दी कि स्टेट बैंक शाहपुरा से वह ₹150000 नकदी निकाल मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर मारू कॉम्पलेक्स में पहुंच किराने की दुकान से आवश्यक सामान लेने लगा। इसी दौरान अज्ञात द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की का लॉक तोड़कर ₹150000 निकालकर फरार हो गया इस रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया उसके बाद यह बड़ी कार्रवाई अंजाम में लाई गई है।