तेली समाज के शमशान पर वर्षों से नही छाया: बारिस के समय में अंतिम संस्कार में हो रही परेशानी
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान) भीलवाड़ा जिले के उपनगर पुर वार्ड नम्बर 4 में दरक स्टेडियम के पास में तेली समाज के लिए दाह संस्कार के लिए श्मशान में पांच वर्ष पूर्व चबूतरा तो बना दिया लेकिन उस पर छाया नही होने से बारिश के मौसम में तेली समाज के व्यक्तियों को अंतिम संस्कार में परेशानी का सामना करना पड़ता है तेली समाज द्वारा छाया के लिए कई दिनों से मैग की जा रही है लेकिन तेली समाज उपेक्षा की जा रही है ।उनके शमशान पर कई वर्षों से किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा छाया करवाने की कोशिश नहीं की गई। समाजसेवी पुष्कर राजौरा पन्ना लाल तेली धन्ना तेली किशन तेली राजू तेली आदि ने बताया कि हमारे समाज द्वारा बार - बार वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद में लिखित शिकायत के बाद भी हमारी समस्या का समाधान आजतक नही हुआ ।आज समाज के एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के बाद बारिस शुरू हो गई तो चिता की लकड़ियों को एक से दूसरी जगह ले जानी पड़ी एवं जिस श्मशान में ले गए वहां भी चद्दर टूटे हुए होने से दाह संस्कार में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा इस समस्या के बारे में वर्षों से जनप्रतिनिधियों से मांग की जाती रही है लेकिन शमशान पर दाह संस्कार एवं दाहसंस्कार में आने वालों के लिए छाया नही होने से बारिश के मौसम में सभी को परेशानी हुई ।
ज्यादा बारिश होने से दाह संस्कार किसी अन्य समाज के शमशान पर करना पड़ता है । अन्य समाज द्वारा शमशान पर अन्य समाज के व्यक्ति का दाह संस्कार होने पर हमें अंतिम संस्कार में परेशानी का सामना करना पड़ता है ।जिस व्यक्ति ने राज नेताओ को वोट देकर जिताया उसे ही अंतिम संस्कार में सुविधा नही मिल पा रही है