साउथ अफ्रीका में होने वाली ब्रिक्स प्रतियोगिता में भारतीय तैराकी टीम के मैनेजर बने भीलवाड़ा के अनिल व्यास
भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली)
भीलवाड़ा 12 अक्टूबर /राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष एवं शाहपुरा भीलवाड़ा के मूल के अनिल व्यास साउथ अफ्रीका के डरबन में होने वाली पांच देशों की तैराकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए हैं ।
राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत सहित ब्राजील चीन रूस एवं मेजबान सहित पांच देशों के प्रतियोगी भाग लेंगे, यह प्रतियोगिता 18 से 21 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी इसमें बीच वॉलीबॉल टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी।
भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि भारतीय तैराकी टीम के 20 प्रतियोगी भाग लेंगे जिसमे 12 बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी, 20 वर्ष की आयु की इस प्रतियोगिता में युग चेलानी का भी चयन हुआ था मगर गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलो के कारण वह नहीं जा पा रहे है ।
यह उल्लेखनीय है कि व्यास इससे पूर्व चीन में हुए एशियाई चैंपियनशिप में भी आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे, साउथ अफ्रीका के डरबन में होने वाली इस तैराकी प्रतियोगिता का समस्त खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी ।