रायपुर दलित युवक का अपहरण सर्व संगठनों ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन
गुरला (बद्रीलाल माली)
गुरला:- रायपुर रायपुर थाना क्षेत्र के विगत 8 अक्टूबर को रात्रि एक दलित युवक पूरणमल रेगर को कुछ असामाजिक तत्वों ने रात्रि के समय करीबन 12:30 बजे उपखंड कार्यालय के बाहर से अपहरण कर ले गए उसको लेकर पीड़ित के पिता ने पुलिस थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज करवाया परंतु 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई दलित युवक पूरणमल रेगर को अपराधियों कि चुगल से मुक्त नहीं किया गया उसको लेकर सर्व समाज व दलित संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है उसी को लेकर गुरुवार प्रातः कार्यवाहक तहसीलदार हस्तीमल महात्मा को राज्यपाल महोदय व पुलिसअधीक्षक के नाम ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में मुख्य मांग रखी गई की तुरंत प्रभाव से टीम गठित कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जावे व युवक को अपराधियों के कब्जे से मुक्त करवाया जावे सभी संगठनों ने चेतावनी दी की दो दिन में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है और अपराधियों के कब्जे से दलित युवक को मुक्त नहीं करवाया जाता है तो दो दिन पश्चात रायपुर बन्द कर उग्र आंदोलन करेंगे जिससे कोई जन हानी धनहानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी इस दौरान ज्ञापन में पूनमनाथ सपेरा प्रदेशाध्यक्ष दलित घुमंतू अधिकार मंच राजस्थान ज्ञानमल खटीक डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा संगठन संस्थान रायपुर, भाजपा नेता नाथुलाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष मुकेश सेन,बजरंग दल प्रखंड दिनेश लक्षकार, ओगड़िया बालाजी मित्र मंडल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत,भेरूलाल रेगर अखिल भारतीय रेगर महासभा प्रेमचंद सालवी विशाल वैष्णव गोपाल मेघवंशी,मदन कुमार, रमेश रेगर पूर्व पंचायत समिति सदस्य रायपुर गोविंद वैष्णव गोविंद तेली एवं सर्व समाज के संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे