मतदाता जागरूकता हेतु वोट बारात का किया गया आयोजन
गुरला (भीलवाड़ा/ बद्रीलाल माली) विधान सभा चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे चुनाव आयोग की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत इस वोट बारात को सफल बनाने के कस्बे में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। गुरला विकास अधिकारी के बैनर तले गुरला ग्राम पंचायत के स्कुली बच्चों ने रैली निकाली रैली को सरपंच श्रवण गुर्जर.ने झंडी दिखाकर रवाना किया । इसमें मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली में बच्चों ने सब काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो तथा जन-जन की यही पुकार वोट डालना हम सबका अधिकार के नारे भी लगाए।
सरपंच श्रवण ने अपने संबोधन में कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है और इस अधिकार को शत-प्रतिशत लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। हमारे एक वोट से देश व प्रदेश की तकदीर बदल सकती है। प्रजातंत्र ने वोट के दिन को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए जो पांच साल बाद आता है। ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। रैली कस्बे के बस स्टैंड बाजार रेगर मोहल्ला खारी कुंडी के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई समाप्त हुई।रामजस बांगड़ रामेश्वर लाल खटिक गिरिराज विशनोई सत्यनारायण टेलर अंकीत माथुर किसन वर्मा दिनेश कुमावत प्रियंका शर्मा निरू माथुर ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह चुंडावत हिना अंसारी एलडीसी सोहनलाल रेगर आदि उपस्थित थे|