महाशिवरात्रि के उपलक्ष में पंच दिवसीय योग साधना अखंड भजन संध्या महाप्रसादी एवं विशाल जुलूस का होगा आयोजन
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) आसींद नेशनल हाईवे 148 डी पर स्थित महाकाल धूणा बामणी चौराया द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वही अध्यक्ष बाबू नाथ योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1008 सोला नाथ महाराज की असीम कृपा से महंत सावर नाथ महाराज के द्वारा शुक्रवार 25 फरवरी से योग साधना में लीन है जो 1 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर प्रातः 9:15 पर योग साधना पूरी करके ध्यान एवं तप से बाहर निकलेंगे
वही नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष नाथू नाथ योगी ने भक्तजनों से विनम्र अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महाकाल धूणी पर पधार कर इस दुर्लभ योग साधना के दर्शन करें वही शिवरात्रि के उपलक्ष पर विशाल भजन संध्या, भंडारा, एवं विशाल जुलूस का आयोजन भी किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम में नाथ समाज के जिला अध्यक्ष राम नाथ योगी, हिंगलाज कमेटी झरना महादेव के अध्यक्ष ईश्वर नाथ योगी, नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष नाथू नाथ योगी, भामाशाह अभय सिंह शक्तावत, सथाना महाराज नारायण नाथ योगी, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे