समाज की एकता तोड़ने वालों को नहीं करेंगे बर्दास्त - राजकुमार पप्पा

राजकुमार पप्पा बने जिला जाटव महासभा समिति के कॉर्डिनेटर

Mar 1, 2022 - 04:15
 0
समाज की एकता तोड़ने वालों को नहीं करेंगे बर्दास्त - राजकुमार पप्पा

भरतपुर (राजस्थान/ श्यामसुंदर वर्मन ) जिला जाटव महासभा समिति की बैठक अम्बेडकर भवन पटपरा मौहल्ला पर समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी परभाती लाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा . भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव समारोह को धूमधाम से मनाने हेतु अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह कमेटी का गठन किया गया । मीटिंग का शुभारम्भ बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ । इस अवसर पर सर्वसम्मति से श्री राजकुमार पप्पा को जन्मोत्सव समारोह कमेटी का संयोजक चुना गया । नव मनोनीत संयोजक को पद एवं गोपनीयता की डा . बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दिलाई गई । इस मौके पर नव मनोनीत संयोजक राजकुमार पप्पा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं होता है चाहे वो राजनेता हो या अधिकारी व पूंजीपतियों हों समाज में सब समानता का अधिकार रखते हैं । समाज की एकता को तोड़ने वाले को सहन नहीं किया जायेगा । समाज को दलगत राजनीति में धकेलने वाले नेताओं को बक्शा नहीं जायेगा । समाज की आन व शान के लिये मेरे प्राण की जरूरत पड़े तो सहर्ष न्यौछावर कर दूंगा । श्री पप्पा ने जन्मोत्सव समारोह कमेटी में 51 सदस्यीय मोतीसिंह पार्षद , मुंशीलाल ठेकेदार , दिनेश आटिया , जगदीश उर्फ जग्गो वैद्य , पीतम राज होटल , सुरेश पार्षद पति धर्मपुरा , श्यामसुंदर वर्मन पत्रकार, तेज सिंह नसवरिया, गोविन्द पार्षद बरसो , लक्ष्मण केन , विजयसिंह भारतीय पार्षद , राजेन्द्र सोना एडवोकेट , देवेन्द्र पार्षद , गनपत सरपंच न. मई , फूलसिंह फौजी , दीनदयाल पार्षद पति सेवर , चन्द्रप्रकाश एडवोकेट , मानसिंह थानेदार पिचूमर , चरनसिंह दुबेश , विनोद कुमार वी.के. टैण्ट , सोहनसिंह हरी सरपंच , ज्ञानसिंह जि.प.स. चितारी , नरेश हप्पो , हरीशंकर पप्पी , देशराज जाटव जि.प.स. , सरपंच करीली , मुकेश खुर्रमपुर , सुगडसिंह मूडौतिया , फूलसिंह पार्षद , रामवीर जाटौलिया , नरेन्द्र सरपंच नयावास , शशि पार्षद भुसावर , चरनसिंह रायसीस , करनसिंह मालौनी , चन्द्रपाल गौतम , रामवीर जाटौलिया , जीतेन्द्र कुमार रसाला , रवि सागर , धर्मसिंह फौजी , चरनसिंह जौनी सिसौदिया सेवर , राजेश मौखौली , मोनू होडलिया , दिनेश हथैनी , मनीष सिंघानिया , पिप्पल , मदनलाल मुंशी , बबलू उर्फ अमरसिह रहमानपुरा , अनूप कोरवाल , गोविन्द आढतिया , मोहनसिंह सेवला लक्ष्मण सिंह केन , चन्द्रपाल गौतम को संयोजक मण्डल में लिया गया । इस अवसर पर नव मनोनीत संयोजक को फूल मालाओं से लाद दिया गया । गगनभेदी नारों के साथ में नाचते गाते सैकड़ों लोगों के साथ उन्हें उनके निवास पीली कोठी ले जाया गया ।  आज की सभा में मदनलाल मुंशी , हरीश मंत्री , गजेन्द्र सिंह , अनूप कोरवाल बीएसपी जिलाध्यक्ष , पूरनचंद , मोहनसिंह , बनैसिंह कैलूरी , लाखन बरिघा , अंतरसिंह राजौरिया , उदयसिंह , मनीष , रतिराम , भूपेन्द्र , मंन्नू भगत रमेशचंद , भूपेन्द्र , विशाल कर्दम , विशाल , परभातीलाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । मीटिंग का संचालन राजेन्द्र सोना एडवोकेट ने किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है