समाज की एकता तोड़ने वालों को नहीं करेंगे बर्दास्त - राजकुमार पप्पा
राजकुमार पप्पा बने जिला जाटव महासभा समिति के कॉर्डिनेटर
भरतपुर (राजस्थान/ श्यामसुंदर वर्मन ) जिला जाटव महासभा समिति की बैठक अम्बेडकर भवन पटपरा मौहल्ला पर समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी परभाती लाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा . भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मोत्सव समारोह को धूमधाम से मनाने हेतु अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह कमेटी का गठन किया गया । मीटिंग का शुभारम्भ बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ । इस अवसर पर सर्वसम्मति से श्री राजकुमार पप्पा को जन्मोत्सव समारोह कमेटी का संयोजक चुना गया । नव मनोनीत संयोजक को पद एवं गोपनीयता की डा . बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दिलाई गई । इस मौके पर नव मनोनीत संयोजक राजकुमार पप्पा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं होता है चाहे वो राजनेता हो या अधिकारी व पूंजीपतियों हों समाज में सब समानता का अधिकार रखते हैं । समाज की एकता को तोड़ने वाले को सहन नहीं किया जायेगा । समाज को दलगत राजनीति में धकेलने वाले नेताओं को बक्शा नहीं जायेगा । समाज की आन व शान के लिये मेरे प्राण की जरूरत पड़े तो सहर्ष न्यौछावर कर दूंगा । श्री पप्पा ने जन्मोत्सव समारोह कमेटी में 51 सदस्यीय मोतीसिंह पार्षद , मुंशीलाल ठेकेदार , दिनेश आटिया , जगदीश उर्फ जग्गो वैद्य , पीतम राज होटल , सुरेश पार्षद पति धर्मपुरा , श्यामसुंदर वर्मन पत्रकार, तेज सिंह नसवरिया, गोविन्द पार्षद बरसो , लक्ष्मण केन , विजयसिंह भारतीय पार्षद , राजेन्द्र सोना एडवोकेट , देवेन्द्र पार्षद , गनपत सरपंच न. मई , फूलसिंह फौजी , दीनदयाल पार्षद पति सेवर , चन्द्रप्रकाश एडवोकेट , मानसिंह थानेदार पिचूमर , चरनसिंह दुबेश , विनोद कुमार वी.के. टैण्ट , सोहनसिंह हरी सरपंच , ज्ञानसिंह जि.प.स. चितारी , नरेश हप्पो , हरीशंकर पप्पी , देशराज जाटव जि.प.स. , सरपंच करीली , मुकेश खुर्रमपुर , सुगडसिंह मूडौतिया , फूलसिंह पार्षद , रामवीर जाटौलिया , नरेन्द्र सरपंच नयावास , शशि पार्षद भुसावर , चरनसिंह रायसीस , करनसिंह मालौनी , चन्द्रपाल गौतम , रामवीर जाटौलिया , जीतेन्द्र कुमार रसाला , रवि सागर , धर्मसिंह फौजी , चरनसिंह जौनी सिसौदिया सेवर , राजेश मौखौली , मोनू होडलिया , दिनेश हथैनी , मनीष सिंघानिया , पिप्पल , मदनलाल मुंशी , बबलू उर्फ अमरसिह रहमानपुरा , अनूप कोरवाल , गोविन्द आढतिया , मोहनसिंह सेवला लक्ष्मण सिंह केन , चन्द्रपाल गौतम को संयोजक मण्डल में लिया गया । इस अवसर पर नव मनोनीत संयोजक को फूल मालाओं से लाद दिया गया । गगनभेदी नारों के साथ में नाचते गाते सैकड़ों लोगों के साथ उन्हें उनके निवास पीली कोठी ले जाया गया । आज की सभा में मदनलाल मुंशी , हरीश मंत्री , गजेन्द्र सिंह , अनूप कोरवाल बीएसपी जिलाध्यक्ष , पूरनचंद , मोहनसिंह , बनैसिंह कैलूरी , लाखन बरिघा , अंतरसिंह राजौरिया , उदयसिंह , मनीष , रतिराम , भूपेन्द्र , मंन्नू भगत रमेशचंद , भूपेन्द्र , विशाल कर्दम , विशाल , परभातीलाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये । मीटिंग का संचालन राजेन्द्र सोना एडवोकेट ने किया ।