7 वारदातों का खुलासा: लोहे के प्लेटे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार ईको वाहन जब्त
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाडा के प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक चोर गैंग से पर्दा उठाते हुए लोहे की प्लेटे चुराने वाले 2 शातिर चोरो पर शिकंजा कसा है साथ ही इन लोगो से आधा दर्जन से ज्यादा वारदाते उगलवाई है और वारदात में प्रयुक्त एक ईको गाड़ी भी इन लोगो से जब्त की गई है । प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया की प्रार्थी भगवानलाल निवासी गायत्री नगर द्वारा उसके गोदाम से आरसीसी की प्लेटे चुराने का मामला दर्ज करवाया गया था जिस पर एक्शन लिया गया और एसपी आदर्श सिद्दू के आदेश पर गठित टीम द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन इन शातिर चोरो की धरपकड़ के लिए चलाया गया प्रार्थी के मुताबिक चोर उसके गोदाम पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए जिसमे एक ईको गाड़ी में कुछ लोग नजर आये , फुटैज के आधार पर टीम ने चोरो की तलाश शुरू की इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली ओर टीम ने इन लोगो के ठिकाने से 2 चोरो को धर दबोचा साथ ही ईको गाड़ी भी इनके पास से जब्त की गई जिसे यह लोग चोरी के काम मे इस्तेमाल करते थे । पुलिस द्वारा सख्त पूछताछ में इन चोरो ने अपना नाम दुर्गेश पुत्र नाथूलाल सेन (26) निवासी पनोतिया थाना फुलिया बाबाधाम के सामने गायत्री नगर,भीलवाडा ओर हर्ष पुत्र बृजेश तेली (19) निवासी बापूनगर ,भीलवाडा बताया । इसके अतिरिक्त पुछताछ के दौरान इन शातिर चोरो ने 7 वारदातों का खुलासा किया जिसमें शहर सहित जिले में अलग अलग जगहों से 250 से भी ज्यादा लोहे की प्लेटे चुराना कबूल किया । अब आगे पुलिस आरोपियो का रिमांड लेकर चुराया गया माल बरामद करने के प्रयास करेगी।